Covid19: बीते 24 घंटे के दौरान देश में मिले,80,834 मामले, 1.32 लाख हुए स्वस्थ

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में हर रोज कमी दर्ज की जा रही है जिसकी बदौलत एक्टिव मामलों की संख्या भी घट रही है और रिकवरी दर में सुधार हो रहा है.

बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में 1 लाख 32 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं जबकि इस अवधि के दौरान 80,834 नए मामले आए हैं. कम हो रहे मामलों की बदौलत दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.25 हो गया है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, ‘ पिछले चौबीस घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 80,834 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,94,39,989 हो गई है. इस दौरान 3,303 लोगों की मौत हुई है.

जिसके बाद बाद कुल मौतों की संख्या 3,70,384 हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 1,32,062 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,80,43,446 हो गई है और देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 10,26,159 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में आज 71 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं. कोरोना वायरस के कम मामले सामने के बाद दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.25% है, जो लगातार 20 दिनों से 10% कम है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 95.26% हो गया है.’

वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,84,239 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,31,95,048 पर पहुंच गया है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    फ्लोरिडा में रिपब्लिकन की जीत, लेकिन 2024 की तुलना में कम अंतर से

    ​फ्लोरिडा में हाल ही में संपन्न हुए दो विशेष...

    बंगाल और त्रिपुरा में वापसी मुश्किल, सीपीएम की रणनीति केरल बचाने पर केंद्रित

    ​भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का पश्चिम बंगाल और...

    Related Articles