देश में 559 दिनों में सबसे कम हुए सक्रिय मामले, नए मामलों में भी आई कमी-जानें आज का हाल

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,992 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,46,82,736 हो गई है.

जबकि इस दौरान 393 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,75,128 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 93 हजार हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 9,265 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,41,14,331 हो गई है.

एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 93,277 है, जो कुल मामलों का 0.27 प्रतिशत है. मार्च 2020 से एक्टिव केस का यह आंकड़ा सबसे कम है.

वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.64 प्रतिशत है, जो पिछले 68 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 0.71 प्रतिशत है, जो 27 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट अब 98.36 प्रतिशत है. इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 12,50,672 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 65,46,27,300 हो गया है.

वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 131.99 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. शुक्रवार को देश भर में 76,36,569 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,31,99,92,482 हो गया है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन की 140 करोड़ से ज्यादा डोज अब तक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 1,40,07,00,230 डोज सभी स्रोतों के माध्यम से प्रदान की जा चुकी हैं.

केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित की जा रही वैक्सीन की 75 प्रतिशत डोज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फ्री में सप्लाई कर रही है. आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, 18.28 करोड़ से ज्यादा (18,28,89,386) कोविड वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना फिलहाल बाकी है.

मुख्य समाचार

दिल्ली: महिला सम्मान योजना सवालों के घेरे मे, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली| अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए...

कांग्रेस के इस रवैये को लेकर प्रणब मुखर्जी की बेटी ने जताई नाराजगी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने...

Topics

More

    कांग्रेस के इस रवैये को लेकर प्रणब मुखर्जी की बेटी ने जताई नाराजगी

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने...

    राशिफल 28-12-2024: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष: परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. किसी परेशानी में पड़ सकते...

    Related Articles