Covid19: देश में दो साल बाद सबसे कम मामले, जानें आज का हाल-एक्टिव केस भी हुए कम

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 795 नए मामले सामने आए और 58 मरीजों की मौत दर्ज हुई. इनमें 56 पुरानी मौतें भी शामिल हैं. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,29,839 हो गई है. इनमें से 5,21,416 लोगों की मौत हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 12,054 रह गई है. हालात बेहतर होते देख सरकार ने महामारी के कारण लगाई गई पाबंदियां खत्म कर दी हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,280 मरीज ठीक हुए. इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,24,96,369 हो गई है. देश की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है. कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,66,332 टेस्ट किए गए हैं. अब तक देश में लगभग 79.15 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 78,74,446 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,789 लोगों की मौत हुई है. दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 65,34,042 ​लोगों को संक्रमित पाया गया है और 68,130 मौतें हुई हैं. 39,45,698 मामलों और 40,055 मौतों के साथ कर्नाटक और 34,52,931 मामलों और 38,025 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं.

नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 52 लोगों को संक्रमित पाया गया और किसी मरीज की मौत नहीं हुई. केरल में 256 ​लोगों को संक्रमित पाया गया और 56 मरीजों की मौत हुई. ये सभी पुरानी मौतों हैं और बीते दिन कोई भी नई मौत नहीं हुई. कर्नाटक में 38 मामले सामने आए और एक मौत हुई, वहीं तमिलनाडु में 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.

वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 1,84,87,33,081 खुराकें लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 16,17,668 खुराकें लगाई गईं. देश में 12 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 49.36 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 61.70 लाख लोगों की मौत हुई है.सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 8.15 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.97 लाख लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है. तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में तीन करोड़ संक्रमितों में से 6.60 लाख मरीजों की मौत हुई है.

मुख्य समाचार

राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

Topics

More

    राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

    मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    Related Articles