देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 7,447 नए मामले सामने आए और 391 मरीजों की मौत दर्ज हुई.
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,47,26,049 हो गई है. इनमें से 4,76,869 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 86,415 रह गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 7,886 मरीज ठीक हुए.
इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,41,62,765 हो गई है. देश की रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत है.
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी 83 मामले सामने आ चुके हैं. कल कर्नाटक, दिल्ली और गुजरात में 10 नए मामले दर्ज हुए थे. कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 12,59,932 टेस्ट किए गए हैं. अब तक देश में लगभग 66.15 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 66,46,938 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,41,317 लोगों की मौत हुई है.
दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 52,07,826 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 43,946 मौतें हुई हैं. इसी तरह 30,01,554 मामलों और 38,279 मौतों के साथ कर्नाटक और 27,37,962 मामलों और 36,656 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं.