देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट का क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार रविवार को बीते 24 घंटे में 7 हजार 81 नए मामले पाए गए. वहीं 7 हजार 469 लोग ठीक हो गए. मंत्रालय के अनुसार इस समयावधि में 264 लोगों की मौत भी हुई.
Mohfw ने बताया कि देश में फिलहाल 83 हजार 913 केस एक्टिव हैं जबकि 3 करोड़ 41 लाख 78 हजार 9 सौ 40 मरीज कोविड से उबर चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 77 हजार 4 सौ 22 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं टीकाकरण की बात करें तो अब तक 1 अरब 37 करोड़ 46 लाख 13 हजार 2 सौ52 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 76 लाख 54 हजार 4 सौ 66 खुराक शनिवार को दी गई.
नए मामले पाए जाने के बाद एक ओर जहां कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 47 लाख 40 हजार 2 सौ 75 हो गई है तो वहीं एक्टिव मामलों में 652 मामलों की कमी आई है. वहीं ICMR ने बताया कि अब तक 66 करोड़ 41 लाख 9 हजार 365 सैंपल्स की जांच हो चुकी है जिसमें से 12 लाख 11 हजार 977 सैंपल्स की जांच शनिवार को हुई.
वहीं भारत में कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या शनिवार को 138 हो गई है. तेलंगाना से 12, कर्नाटक से छह, केरल से चार मामले आए जबकि महाराष्ट्र में तीन और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र (43), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (7), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामले आए हैं.