Covid19: देश में 572 दिनों बाद सबसे कम सक्रिय मामले, नए मामलों में भी आई गिरावट

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,563 नए मामले सामने आए और 132 मरीजों की मौत दर्ज हुई.

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,077 मरीज ठीक हुए. इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,41,87,017 हो गई है. देश की रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत है.

कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,77,055 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 66.51 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,47,46,838 हो गई है. इनमें से 4,77,554 लोगों की मौत हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 82,267 रह गई है.

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 66,49,596 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,41,349 लोगों की मौत हुई है. दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 52,17,589 ​लोगों को संक्रमित पाया गया है और 44,503 मौतें हुई हैं.

इसी तरह 30,02,427 ​मामलों और 38,288 मौतों के साथ कर्नाटक और 27,39,806 मामलों और 36,680 ​मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं.

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 151 मामले सामने आ चुके हैं और सरकार ने इसके प्रसार को देखते हुए लोगों से सावधान रहने को कहा है.

मुख्य समाचार

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवती से बदसलूकी और हिंदू युवक की पिटाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक शर्मनाक घटना...

विज्ञापन

Topics

More

    तेलंगाना ने SC श्रेणीकरण लागू करने में हासिल की पहली सफलता, आदेश जारी

    तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों (SC) के भीतर उप-श्रेणियों...

    तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन के बाद केरल से बेंगलुरु छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

    ​बेंगलुरु में 3 अप्रैल 2025 की रात सुड्डगुंटेपल्या इलाके...

    Related Articles