स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 6,317 नए कोविड-19 मामले और 318 मौत दर्ज की गई है.
इतने ही समय इस महामारी से 6,906 लोग ठीक भी हुए हैं, जिससे देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,42,01,966 हो गई है.
भारत में सक्रिय केसलोड 78,190 हो गया है, जोकि पिछले 575 दिनों में सबसे कम है. इस बीच, भारत का अमिक्रॉन का आंकड़ा 213 पर पहुंच गया.
पिछले 24 घंटे में 318 मौतों के साथ देश में मरने वालों की तादाद 4,78,325 तक जा पहुंची है. मंगलवार को 12,29,512 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कुल 213 ओमिक्रॉन मामलों में से, दिल्ली और महाराष्ट्र में क्रमशः 57 और 54 मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक 90 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.