ताजा हलचल

81 दिनों में पहली बार देश में एक दिन में 60 हजार से कम नए केस, 1576 की मौत-87,619 लोग हुए स्वस्थ

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी रफ्तार थमती नजर आ रही है. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 58 हजार से कुछ अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं. बीते 81 दिनों में यह पहली बार है, जब एक दिन में संक्रमण के नए केस 60 हजार से कम दर्ज किए गए हैं.

इसी अवधि में 1576 लोगों ने इस घातक संक्रामक रोग से जान गंवाई, जबकि 87 हजार से अधिक लोग इससे उबरने में सफल रहे.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 58,419 नए केस दर्ज किए गए हैं. 81 दिनों बाद यह पहली बार है, जब यहां 60 हजार से कम नए केस इस अवधि में दर्ज किए गए हैं.

वहीं इसी अवधि के दौरान 1576 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवा दी, जबकि 87,619 लोग इससे उबरने में कामयाब रहे.

देश में संक्रमण के नए मामलों में कमी के बीच यहां पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है. साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है, जो इस वक्‍त 3.43 प्रतिशत है. प्रतिदिन के हिसाब से पॉजिटिविटी रेट 3.22 फीसदी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार दर्ज किया जा रहा है, जो इस वक्‍त बढ़कर 96.27 प्रतिशत हो गया है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 2 करोड़ 98 लाख 81 हजार 965 हो गए हैं, जबकि इस घातक महामरी से जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 3 लाख 86 हजार 713 हो गई है. यहां कोरोना वायस संक्रमण के कुल एक्टिव केस अब 7 लाख 29 हजार 243 रह गए हैं, जबकि 2 करोड़ 87 लाख 66 हजार 9 लोग इस घातक बीमारी की चपेट में आने के बाद उबर चुके हैं. देश में अब तक 27 करोड़ 66 लाख 93 हजार 572 टीकाकरण हो चुका है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version