ताजा हलचल

Covid19: देश में मिले 54,069 नए मामले-1,321 की मौत-68,885 हुए स्वस्थ

सांकेतिक फोटो

बीते बुधवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 54 हजार 069 नए मामले सामने आए. इस दौरान कुल 1 हजार 321 मरीजों की मौत हो गई. अच्छी खबर है कि देश में एक्टिव केस लोड कम होकर 6 लाख 27 हजार 057 पर आ गया है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल मरीजों की संख्या 3 करोड़ 82 हजार 778 पर पहुंच गई है. जबकि, महामारी में अब तक 3 लाख 91 हजार 981 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

ICMR के मुताबिक, बीते बुधवार को देश में 18 लाख 59 हजार 469 सैंपल की जांच की गई. नए आंकड़ों को मिलाकर अब तक 39 करोड़ 78 लाख 32 हजार 667 नमूने जांचे जा चुके हैं. गुरुवार सुबह सात बजे तक के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में 30 करोड़ 16 लाख 26 हजार 028 वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. इनमें पहले डोज की संख्या 24 करोड़ 82 लाख 24 हजार 925 है. जबकि, दूसरे डोज के मामले में यह आंकड़ा 5 करोड़ 34 लाख 01 हजार 103 है.

देशभर में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 मामले सामने आ चुके हैं. इस बात की जानकारी सरकार ने बुधवार को दी है. फिलहाल, महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में इस वेरिएंट की सक्रियता ज्यादा देखी जा रही है. इस वेरिएंट की तेज संक्रामकता के चलते केरल में तीन गांवों को सील कर दिया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में डेल्टा प्ल्स का शिकार हुए दो मरीज मिले हैं. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, बुधवार शाम इनमें से एक महिला की मौत हो गई.


Exit mobile version