देश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण अपने पैर पसारने लगा है. कोरोना के नए आंकड़े हर दिन नए रिकॉर्ड छू रहे हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 31 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 53,476 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 251 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 17 लाख 87 हजार 534 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 12 लाख 31 हजार 650 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 95 हजार 192 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 60 हजार 692 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,65,021 कोरोना जांच की गई है.
महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 31,855 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,64,881 हो गई है.
इससे पहले राज्य में 21 मार्च को संक्रमण के सबसे अधिक 30,535 मामले सामने आए थे. 93 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 53,684 हो गई है. दिनभर में 15,098 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 22,62,593 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,47,299 है.