ताजा हलचल

Covid19: देश में बीते 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 3,170 की कमी, जानें आज का हाल

0
सांकेतिक फोटो

देश में अब तक कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 160 मामले सामने आ चुके हैं. गौरतलब है कि पहली बार 02 दिसंबर को कर्नाटक (19) में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए थे. उसके बाद गुजरात (11), महाराष्ट्र (54), दिल्ली (24), राजस्थान (17), तेलंगाना (20), चंडीगढ़ (1), आंध्रप्रदेश (1), पश्चिम बंगाल (1), तमिलनाडु (1) और केरल (11) में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़े मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

आज यानी 21 दिसंबर 2021 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 5,326 नए मामले सामने आए हैं, 453 लोगों की जान गई है जबकि 8,043 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है.

पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 3,170 की कमी आई है, जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 79,097 पर पहुंच गया है. इस समय केरल में सबसे ज्यादा 29,396 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र में 10,772, पश्चिम बंगाल में 7,474, तमिलनाडु में 7,172 और कर्नाटक में 7,103 मामले अभी भी सक्रिय हैं.

महाराष्ट्र में 66,50,140 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 64,98,015 ठीक हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 52,19,819 मामले सामने आ चुके हैं.

तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 30,02,649 मामले सामने आ चुके हैं. तमिलनाडु में 27,40,411, आंध्रप्रदेश 20,75,879, उत्तरप्रदेश में 17,10,722, पश्चिम बंगाल में 16,27,490, दिल्ली में 14,42,288, ओडिशा में 10,53,020, छत्तीसगढ़ में 10,07,412, राजस्थान में 955,252 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 828,616 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि उनमें से 817,937 मरीज ठीक हो चुके हैं.

भारत में प्रति दस लाख लोगों पर करीब 474,397 टेस्ट किये गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन के 138.3 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version