देश में 88 दिन बाद आए 53,000 के करीब मामले, 78,000 से ज्यादा हुए स्वस्थ-1,422लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. रविवार को देश में 53,000 के करीब मामले आए हैं, वहीं 14 सौसे अधिक लोगों की मौत हुई. इस समयावधि में 78,000 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हुए.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कुल 53,256 नए मामले पाए गए और 1,422लोगों की मौत हुई. वहीं 78,190 डिस्चार्ज भी हुए. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 7,02,887 केस एक्टिव हैं, वहीं अब तक 2,88,44,199 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

इसके साथ ही मौतों की संख्या 3,88,135 पहुंच गई है. देश में अब तक कोरोना के कुल 2,99,35,221 मामले पुष्ट पाए गए हैं. कुल मामलों में 2.44 फीसदी- एक्टिव केस, 96.27 फीसदी डिस्चार्ज और 1.29 फीसदी मौतें हो चुकी हैं.

टीकाकरण की बात करें तो देश में 21 जून की रात 8 बजे तक 28,00,36,898 वैक्सीनेशन हुआ था जिसमें 30,39,996 खुराक रविवार को ही लगाई गई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अब तक कुल 39,24,07,782 लोगों की टेस्टिंग हुई है. इसमें से रविवार को 13,88,699 लोगों की जांच हुई.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles