ताजा हलचल

Covid19: देश में 40 दिन बाद एक दिन में 50 हजार से कम मामले, 684 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश में अब कोविड-19 की रफ्तार थमने लगी है. करीब 40 दिन बाद ऐसा हुआ है कि देश में कोविड-19 के मामले एक दिन में 50 हजार से कम आए है.

पिछले 24 घंटे में 44,877 नए मामले सामने आए और 684 मरीजों की मौत हुई. इस देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 4,26,31,421 हो गई है. जबकि इस दौरान 5,08,665 लोगों की मौत हुई है.

इसके पहले देश में चार जनवरी को संक्रमण के 37,379 नए मामले सामने आए थे. और उसके बाद से लगातार केस बढ़ने लगे थे. लेकिन ऐसा लगता है कि अब तीसरी लहर का असर कम होने लगा है. और मामलों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है.

देश में अभी 5,37,045 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.26 फीसदी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.55 फीसदी पहुंच गई है. इसकी संक्रमण का डेली रेट 3.17 फीसदी है. अब तर 4,15,85,711 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है.

तीसरी लहर के दौरान कोविड-19 पर काबू पाने में वैक्सीन का अहम रोल रहा है. अब तक कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए 172.81 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. और पिछले 24 घंटे में 49 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 1.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई जा चुकी है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केरल में 427 और महाराष्ट्र में 38 लोगों की मौत हुई. अब तक महाराष्ट्र में 1,43,387, केरल में 62,053, कर्नाटक में 39,613, तमिलनाडु में 37,904, दिल्ली में 26,060, उत्तर प्रदेश में 23,391 और पश्चिम बंगाल में 20,990 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version