भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 40 हजार के पार बनी हुई है. बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 43 हजार 393 नए मामले मिले. इस दौरान 911 मरीजों की मौत हुई.
फिलहाल, देश में 4 लाख 58 हजार 727 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 7 लाख 52 हजार 950 हो गई है. वहीं, महामारी में अब तक 4 लाख 4 हजार 939 लोग जान गंवा चुके हैं.
बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले केरल में मिले हैं. दक्षिण भारतीय राज्य में संक्रमण के 13 हजार 772 नए मामले मिले हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 3 हजार 211, आंध्र प्रदेश में 2 हजार 982 और दिल्ली में 93 मरीजों की पहचान हुई है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 8 जुलाई तक 42 करोड़ 70 लाख 16 हजार 605 सैंपल की जांच की जा चुकी है. बीते दिन देश में 17 लाख 90 हजार 708 नमूनों की जांच की गई.