ताजा हलचल

COVID-19: देश में कोरोना के नए केस में कमी जारी, 24 में मिले 43,071 मामले-955 की मौत

कोरोना वायरस

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के कम होने का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट के खतरे को देखते हुए कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. कई राज्‍यों में डेल्‍टा प्‍लस के मरीज मिलने भी शुरू हो गए हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43 हजार 71 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 955 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 5 लाख 45 हजार 433 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 85 हजार 350 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 96 लाख 58 हजार 78 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 2 हजार 5 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 35,12,21,306 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 63,87,849 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

Exit mobile version