Covid19: देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में मिले 42,766 नए संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या जिस रफ्तार से बढ़ रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आना तय है. कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर देश की धड़कन बढ़ाने लगे हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 766 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 308 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार 673 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 10 हजार 48 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 21 लाख 38 हजार 92 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 40 हजार 533 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 68,46,69,521 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 71,61,760 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles