ताजा हलचल

Covid19: देश में 24 घंटे में मिले 41157 नए मामले, 518 लोगों की मौत

सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है. दूसरी ओर विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी जता रहे हैं.

इस बीच रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 41157 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में भारत में 518 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 42,004 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है.

इसके बाद देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर 3 करोड़ 02 लाख 69 हजार 796 हो गई है. साथ ही कोरोना संक्रमण के कुल 4,22,660 सक्रिय मामले हैं.

Exit mobile version