ताजा हलचल

Covid19: बीते 24 घंटों के दौरान देश में मिले 40,134 नए मामले, 422 लोगों की मौत

सांकेतिक फोटो
Advertisement

देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. केरल में अनियंत्रित स्थिति के चलते मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और तीसरी लहर की आशंका जाहिर की जा रही है. देश में इस बीच लगातार छठे दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आकंड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 40,134 नए मामले सामने आए, वहीं इस दौरान 422 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस दौरान 36,946 लोगों कोविड-19 संक्रमण को मात दी.

ताज़ा आकंड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 4,13,718 एक्टिव केस है, जबकि 3,08,57,467 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं और 4,24,773 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है. इस बीच बीते 24 घंटे में एक्टिव मामलों की संख्या 2766 बढ़ी.

नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 3,16.95,958 हो गए हैं. वहीं टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो देशभर में लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 47,22,23,639 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में सिर्फ 17,06,598 खुराक दी गईं.

Exit mobile version