ताजा हलचल

Covid19: पिछले 24 घंटों में देश में मिले 39097 मामले, 546 की मौत

सांकेतिक फोटो
Advertisement

देश में कोरोना का ग्राफ किसी दिन ऊपर जा रहा है तो किसी दिन नए केस कम होते दिखाई पड़ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना के कम केस बाद एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्‍या में इजाफा हुआ है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 39 हजार 097 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 546 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 13 लाख 32 हजार 159 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 08 हजार 977 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 5 लाख 3 हजार 166 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 20 हजार 16 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 42 लाख 67 हजार 799 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई, जिसके साथ ही देश में अब तक 42 करोड़ 78 लाख 82 हजार 261 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

Exit mobile version