देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही तेजी से कम हो रही हो, लेकिन दक्षिण भारत में कोरोना का बढ़ता ग्राफ चिंता बढ़ाने वाला है. देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट मिलने से कोरोना की तीसर लहर का खतरा बढ़ गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 792 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 624 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3 करोड़ 9 लाख 46 हजार 74 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 29 हजार 946 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 1 लाख 4 हजार 720 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 11 हजार 408 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 38,76,97,935 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 37,14,441 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.