ताजा हलचल

देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 3 लाख 86 केस, 3498 मरीजों की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने हाहाकार मचा दिया है. हर दिन कोरोना के नए केस रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में बढ़ते कोरोना केस के कारण अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन की दिक्‍कत बढ़ती जा रही है.

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3 लाख 86 हजार 452 नए मरीज सामने आए हैं. अब तक एक दिन के अंदर मिले नए मरीजों का ये आंकड़ा सबसे अधिक है. इससे पहले 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा 3.79 लाख मरीजों की पहचान हुई थी.

कोरोना के बढ़ते केस के बीच कोविड-19 से मरने वालों की संख्‍या भी बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 3498 मरीजों की मौत हुई. ये लगातार तीसरा दिन है जब तीन हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है. बीते दिन 2 लाख 97 हजार 540 लोग ठीक भी हुए. देश में 31 लाख 70 हजार 228 एक्टिव केस हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण भारत अब दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 68 लाख एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कोरोना से 1 करोड़ 87 लाख 62 हजार 976 लोग संक्रमित हो गए हैं. अब तक 1 करोड़ 53 लाख 84 हजार 418 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो गए हैं. इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2 लाख 8 हजार 330 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 89 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,248 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 17,403 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 8,10,955 हो गए हैं.

विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में 1,10,241 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि बुधवार से 12,885 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं. इस अवधि में कम से कम 53,724 नमूनों की जांच की गई है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version