ताजा हलचल

देश में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव का क्रम जारी, 24 घंटे में मिले 38164 नए मामले- 449 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश में दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 38,164 नए मामले पाए गए.

वहीं 499 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 38, 660 लोग ठीक हुए. कुल एक्टिव मामलों में 995 केस की कमी आई है. इसके साथ ही कोरोना के कुल पुष्ट मामले 31,144,229 हो गए हैं.

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में अब तक 4,21,665 एक्टिव केस, 30,30,8456 लोग डिस्चार्ड और 4,14,108 लोगों की मौत हो चुकी है. टीकारकरण के मोर्च पर बात करें देश में अब तक 40,64, 81,493 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसमें से 13, 63,123 लोगों का वैक्सीनेशन रविवार को हुआ.

वहीं मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 41.99 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराए गए हैं और उनके तथा निजी अस्पतालों के पास अभी 2.56 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 15,75,140 टीके और भेजने की प्रक्रिया चल रही है. इसने कहा कि अभी तक सभी स्रोतों से राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को 41,99,68,590 टीके उपलब्ध कराए गए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version