ताजा हलचल

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,68,147 नए केस आए सामने-3000 से ज्यादा मौत

सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू रफ्तार पर कुछ ब्रेक लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,68,147 नए केस सामने आए हैं.

वहीं इसी दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 3,417 लोगों की मौत हो गई.

कुल केस: 1,99,25,604
रिकवरी : 16,29,3003
डेथ टोल: 2,18,959
एक्टिव केस: 34,13,642

इसी आंकड़े के मुताबिक देश में अभी तक 15,71,98,207 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.



Exit mobile version