देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. बुधवार को 3 लाख 62 हजार 727 नए मरीजों की पहचान हुई, 3 लाख 52 हजार 181 ठीक हो गए. बीते दिन देश में 4,120 की मौत भी हुई. यह लगातार दूसरा दिन है, जब 4 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना महामारी की चपेट में अब तक 2 करोड़ 37 लाख 3 हजार 665 लोग आ चुके हैं. अब तक कुल 1 करोड़ 97 लाख 34 हजार 823 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. बीते कुछ दिनों से औसतन 3 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो रहे हैं. अभी कुल 37 लाख 10 हजार 525 लोगों का इलाज चल रहा है.
देश के करीब 54 फीसदी एक्टिव केस महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में है. 11 मई को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 561347, उसके बाद कर्नाटक में 587472, केरल में 424309, उत्तर प्रदेश में 216057 और राजस्थान में 205730 एक्टिव केस थे.