देश में बेकाबू हो रहे कोरोना के हालात, 2021 में एक दिन में सर्वाधिक मामले

देश में कोरोना के हालात बेकाबू होने लगे हैं. फरवरी माह में नए एक्टिव केस में कमी आने के बाद संक्रमण के नए मामलों की संख्या बेतहाशा बढ़ने लगी है. महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना की स्थिति चिंताजनक हो गई है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना को जो नए मामले आए हैं, वे और भी परेशान करने वाले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 35,871 नए मामले आए जबकि 172 लोगों की मौत हुई. इस दौरान उपचार के बाद 17,741 लोग ठीक हुए.

कोरोना से अब तक 1,59,216 लोगों की जान गई
इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़डकर 1,14,74,605 हो गई. इस महामारी से अब तक 1,10,63,025 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अभी 2,52,364 एक्टिस केस हैं. कोरोना से अब तक 1,59,216 लोगों की जान जा चुकी है. इस वायरस का प्रभाव महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है.

देश में रोजाना संक्रमण के जो नए मामले आ रहे हैं उसमें इस राज्य का हिस्सा करीब 64 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए हैं. यह 17 सितंबर (24,619) के बाद सबसे ज्यादा है. इस राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है. एक मार्च से 17 मार्च के बीत राज्य में कोविड-19 के केस चार गुना बढ़ गए हैं.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सामने आ रहे नए केस
महाराष्ट्र के अलावा कम से कम 17 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में जनवरी के बाद बुधवार को सबसे ज्यादा एक्टिव केस सामने आए. देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे.

कई राज्यों में बुरा हाल

अभी तक देश में इस वैश्विक महामारी से 1,59,216 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में 53,080, तमिलनाडु में 12,564, कर्नाटक में 12,407, दिल्ली में 10,948, पश्चिम बंगाल में 10,298, उत्तर प्रदेश में 8,751 और आंध्र प्रदेश में 7,186 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं.

एमपी में भी बढ़ रहे केस
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 832 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,71,040 तक पहुंच गयी. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 887 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 313 नये मरीजों की बुधवार को पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल मामले 3,23,774 हो गए हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-01-2025: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

मेष- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन...

उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

Topics

More

    उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

    उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    Related Articles