देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अब गिरावट का दौर जारी है. तीसरी लहर की आशंका के बीच कोविड-19 के मामलों का कम होना इस ओर इशारा कर रहा है कि स्थितियां कुछ हद तक नियंत्रण में हैं. रविवार को देश में 36,083 नए मामले आए थे.
वहीं सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 32,937 नए मामले पाए गए, साथ ही 417 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 35,909 लोग डिस्चार्ज किए गए.
बताया गया कि नए मामलों के बाद देश के एक्टिव केस में 3,389 मामलों की कमी दर्ज की गई है. नए मामले पाए जाने के बाद देश में फिलहाल 3,81,947 एक्टिव केस, 3,14,11,924 डिस्चार्ज और 4,31, 642 लोगों की मौत हो चुकी है.