ताजा हलचल

Covid19: देश में कोरोना का कहर जारी, लगातार छठे दिन 3 लाख से ज्यादा मामले-2000 से ज्यादा लोगों मौत

0
कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बीते 6 दिनों से तीन लाख से ज्यादा ही पाये जा रहे हैं. महामारी की शुरुआत के बाद से अप्रैल 2021 सबसे घातक महीना साबित हुआ है. इस महीने हुई मौतों का आधे से ज्यादा हिस्सा बीते एक सप्ताह में हुआ. सप्ताहांत में कम टेस्टिंग के बावजूद, सोमवार को लगातार छठे दिन कोरोना के मामले 3 लाख पार गए और लगातार सातवें दिन मौतें 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.

वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 28,82, 204 एक्टिव केस हैं और 1, 45, 56, 209 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. मंत्रालय द्वारा जारी किये गये अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3,23,144 नये मामले पाये गये और 2771 लोगों की मौत हुई. इस दौरान देश में 25182 लोग डिस्चार्ज किये गये. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 68546 एक्टिव केस बढ़े.

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 14,52,71,186 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. सोमवार को 33,59,963 लोगों का टीकाकऱण हुआ. ICMR के अनुसार देश में 16,58,700 की जांच सोमवार को हुई. देश में फिलहाल एक्टिव केस का 16.34%, डिस्चार्ज मरीजों का प्रतिशत 82.54 और मृतकों का प्रतिशत 1.12 है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version