Covid19: देश फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में मिले 31,923 नए मामले-282 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. बीत कुछ दिनों से एक दिन में नए मामलों की संख्या तीस हजार के नीचे थी हालांकि गुरुवार को आए आंकड़े में संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 31,923 नए मामले आए और 282 लोग कोरोना से जिन्दगी की जंग हार गए. वहीं इस समयावधि में 31,990 लोग ठीक होकर घर भी लौटे.

मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3,01,640 केस एक्टिव हैं, वहीं 3,28,15,731 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही 4,46,050 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3,35,63,421 हो चुकी है.

वहीं टीकाकरण की बात करें तो बुधवार तक देश भर में 83,39,90,049 खुराक दी गई इसमें से 71,38,205 खुराक बुधवार को दी गई. अब लगाए जा चुके टीकों में से 61,91,01,456 पहली डोज है और 21,42,62,424 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

बता दें देश भर में 43,794 सरकारी केंद्रों और 2,496 निजी केंद्रों पर कोविड रोधी टीकाकरण संपन्न कराया जा रहा है. अब तक 83,33,38,186 डोज लगाई जा चुकी है.

देश भर में अब तक 73 करोड़ 33 लाख 54 हजार 316 डोज कोविशील्ड की और कोवैक्सीन की 9 करोड़ 56 लाख 31हजार 657 डोज दी गई है. उधर, ICMR ने बताया कि देश भर में अब तक 55,83,67,013 सैंपल्स की जांच हो चुकी है इसमें 15,27,443 सैंपल्स की जांच बुधवार को हुई.

मुख्य समाचार

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

देहरादून: कांग्रेस ने की राष्ट्रीय खेल में पदक जीतने वालों का मूल निवास बताने की मांग

देहरादून| नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार से राष्ट्रीय...

Topics

More

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    उत्तराखंड में नया भू-कानून पारित, बाहरी लोग 11 जिलों नहीं खरीद सकेगे जमीन

    उत्तराखंड में नए भू-कानून का विधेयक विधानसभा से पारित...

    Related Articles