देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में देश में 31 हजार के करीब नए मामले आए और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. वहीं 48 हजार से अधिक लोग डिस्चार्ज किए गए.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में 24 घंटे में 31443 नए मामले पाए गए, वहीं 2020 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 49007 लोग डिस्चार्ज हो गए. देश में बीते 24 घंटों में एक्टिव केस में करीब 17 हजार मामलों की कमी आई. यहां गौर करने वाली बात यह है कि देश में 118 दिनों बाद 24 घंटे में इतने कम मरीज पाए गए, वहीं इस कारण एक्टिव केस की संख्या भी 109 दिनों के स्तर पर है.
इस दौरान मौत के आंकड़ों में जरूर उछाल देखा गया है, हालांकि इसमें से ज्यादातर संख्या पिछली मौतों के हैं, जिन्हें विभिन्न राज्य सरकारें अब जोड़ रही हैं.
मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल एक्टिव केस 4,32,778 हैं. वहीं कुल तीन करोड़ 63,720 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं, जबकि यह महामारी अब तक 4 लाख 10 हजार 784 लोगों की जान ले चुकी है.
देश में अब तक कोरोना के कुल तीन करोड़ 9 लाख 7हजार 282 पुष्ट मामले पाए जा चुके हैं. वहीं टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो देश में कल 40 लाख से ज्यादा खुराक लगाई गई. मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 40,65,862 खुराक लगाई गई. अब तक देश में 38, 14, 67, 646 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.