देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेज गिरावट दर्ज की गई है. बीते करीब 5 दिनों से लगातार 40 हजार से अधिक मामले आ रहे थे. वहीं मंगलवार को यह संख्या हजार से थोड़ा ज्यादा थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 30,941 नए मामले आए. वहीं इस दौरान 350 लोगों की मौत हो गई. इस समयावधि में 36,275 लोग डिस्चार्ज किए गए.
मंत्रालय के अनुसार नए आंकड़ों के बाद देश में फिलहाल 3 लाख 70 हजार 640 एक्टिव केस, जबकि 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार 680 डिस्चार्ज और मृतकों की संख्या 4 लाख 38 हजार 560 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में एक्टिव मामलों में 5684 की कमी दर्ज की गई है.
टीकाकरण की बात करें तो देश में कोविड-19 के अभी तक 64 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. सोमवार को कोविड-19 की 59 लाख 62 हजार 286 खुराक लगाई गई.
मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण कार्यक्रम की नियमित निगरानी और समीक्षा उच्चतम स्तर पर की जा रही है. बताया गया कि देश में अब तक 64 करोड़ 5 लाख 28 हजार 644 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.