ताजा हलचल

Covid19: कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में 11 प्रतिशत की वृद्धि, 24 घंटे के दौरान मिले 30,615 मरीज

0
सांकेतिक फोटो

बुधवार को देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में तेजी आ गई है. बुधवार को 24 घंटे के दौरान 30,615 कोरोना के नए मामले सामने आए. कल के मुकाबले कोरोना के नए केसेज में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

अब तक देश में कोरोना के 4,27,23,558 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 15 फरवरी को 27,409 नए कोरोना केस आए थे जबकि 347 संक्रमितों की जान चली गई.

जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 34,113 नए मामले आए थे और 346 लोगों की जान गई थी. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 586 नए मामले सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार के मुकाबले कोरोना के नए केसेज में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हालांकि बुधवार को 82,988 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. बुधवार को कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 514 रहीं.

फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3,70, 240 पहुंच गई हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.45 प्रतिशत तक सिमटी हुई है. कोरोना से अब तक 4,18,43,446 मरीज सही हुए हैं. देश में 173.86 करोड़ डोज कोरोना वैक्सीन की खुराक लग चुकी है.

Exit mobile version