Covid19: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 30,256 नए मामले, 295 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,256 नए मामले सामने आए. 43,938 लोगों ने कोरोना को मात दी. वहीं, 295 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

आंकड़ों पर एक नजर
कुल मामले: 33,478,419

कुल एक्टिव मामले: 3,18,181

कुल रिकवरी: 3,27,15,105

मरने वालों की कुल संख्या: 4,45,133

कुल वैक्सीनेशन: 80,85,68,144 (पिछले 24 घंटों में 37,78,296)

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 4 लाख 45 हजार 133 लोगों की जान जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि नए मामले पाए जाने के बाद कोरोना के एक्टिव केस में 13, 977 मामलों की कमी दर्ज की गई. मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 3 करोड़ 34 लाख 78 हजार 419 हो चुकी है.

वहीं टीकाकरण की बात करें तो रविवार को 37,78,29 खुराक दी गई. अब तक 80 करोड़ 85 लाख 68 हजार 144 लोगों को टीका मिल चुका है. उधर, ICMR के अनुसार रविवार को 11 लाख 77 हजार 607 सैंपल्स की जांच हुई. संस्थान के अनुसार अब तक 55 करोड़ 36 लाख 21 हजार 766 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

मुख्य समाचार

वाराणसी दौरे पर PM मोदी 11 अप्रैल को, ₹3,884 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र...

भारत समेत 75 देशों को ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ में दी राहत, चीन पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनियाभर के...

धीमी ओवर गति के कारण राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर ₹24 लाख का जुर्माना

​राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर उनकी टीम...

विज्ञापन

Topics

More

    ट्रंप द्वारा टैरिफ स्थगित करने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अधिकांश देशों पर लगाए...

    Related Articles