देश में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार डरा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर कोरोना के 2927 नए मरीज़ मिले हैं. ये मंगलवार के मुकाबले 444 केस ज्यादा हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक वायरस संक्रमण से इस दौरान 32 मरीजों की मौत हो गई.
देश में एक्टिव केस की संख्या 16297 पर पहुंच गई है. देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फेंस के जरिए एक अहम बैठक करेंगे.
राजधानी दिल्ली के आंकड़े लगातार डरा रहे हैं. यहां मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,204 नए मामले सामने आए वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 4.64 प्रतिशत रही.राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 1,011 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई थी.
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,77,091 और मृतकों की संख्या 26,169 है. सोमवार को यहां कुल 25,963 कोविड टेस्ट किए गए.
दिल्ली में रविवार को 1,083 मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 4.48 प्रतिशत थी. शनिवार को यहां 1,094 मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 1,042 मामले दर्ज किए थे.