ताजा हलचल

देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, आज मिले इतने संक्रमित

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या कभी कम हो रही तो कभी उसमें भारी उछाल देखा जा रहा है. देश के कई राज्‍यों जैसे केरल और महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले देश की धड़कन बढ़ा रहे हैं.

इन राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी लहर की पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 591 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 338 मरीजों की मौत हुई है.

कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 32 लाख 36 हजार 921 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 84 हजार 921 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 24 लाख 9 हजार 345 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 42 हजार 655 लोगों की मौत हो चुकी है. देश

देश में अब तक 73,82,07,378 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 72,86,883 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version