देश में पिछले कई दिनों से तेजी से ऊपर जा रहे कोरोना के ग्राफ में पिछले 24 घंटे में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण के मामले भले ही पिछले एक दिन में कम दिखाई दे रहे हों लेकिन संकट अभी टला नहीं है.
कई राज्यों में कोरोना के बढ़े मामले अभी भी तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 204 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 373 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 19 लाख 98 हजार 158 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 88 हजार 504 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 11 लाख 80 हजार 968 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 28 हजार 682 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 51,45,00,268 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 54,91,647 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.