देश में कोरोना के मामले लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम आए लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ने का क्रम जारी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,67,334 नए मामले पाए गए और 4,529 की मौत हुई.
वहीं इस समयवाधि में 3,89,851 लोग ठीक हुए. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 32,26,719 एक्टिव केस है. वहीं अब तक 2,19,86,363 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 2,83,248 हो गई है.
नए मामले पाए जाने के बाद देश के कुल एक्टिव में 1,27,046 की कमी दर्ज की गई है. बता दें देश में कोरोना से फिलहाल 1.10 फीसदी लोगों की मौत हो गई है. वहीं 85.60 फीसदी लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए हैं. वहीं 13.29 फीसदी एक्टिव केस हैं.
उधर देश में अब तक कोविड-19 टीके की 18.57 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 18-44 साल आयवुर्ग के 5,14,408 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी गयी और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस उम्र वर्ग में 64,60,624 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं.
मंत्रालय ने बताया कि रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 18,57,66,518 खुराक लगायी गयी हैं. टीकाकरण अभियान के 123वें दिन 18 मई को टीके की 12,79,896 खुराक दी गईं.
इसके साथ ही देश में अब तक 32 करोड़ 3 लाख 1 हजार 1 सौ 77 लोगों के सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 20 लाख 8 हजार 2 सौ 96 लोगों की जांच 18 मई को की गई थी.