ताजा हलचल

Covid19: बीते 24 घंटों में देश में मिले 27,271 मामले, 278 मरीजों की मौत

सांकेतिक फोटो

कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों में संख्या में इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 27 हजार 271 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 278 मरीजों की मौत हुई.

फिलहाल, देश में 2 लाख 68 हजार 546 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 3 करोड़ 37 लाख 65 हजार 488 पर पहुंच गई है. वहीं, 4 लाख 48 हजार 372 मरीज जान गंवा चुके हैं.

भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की अबतक करीब 89 करोड़ खुराक दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार शाम सात बजे तक 58 लाख से अधिक खुराक दी गई. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक देश में कुल 64,98,28,333 पहली खुराक और 23,97,86,150 दूसरी खुराक दी गई है.

Exit mobile version