Covid19: देश में कोरोना से मिली थोड़ी और राहत, एक दिन में मिले 2.59 लाख मामले

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर होती दिखाई पड़ रही है. कोरोना के मामले भले ही कम होने शुरू हो गए हैं लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौत का आंकड़ा अब डराने लगा है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,551 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4209 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 30 लाख 27 हजार 925 एक्टिव केस हैं जबकि 2 करोड़ 27 लाख 12 हजार 735 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 91 हजार 331 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 29,911 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 738 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद बृहस्पतिवार को कुल मामले 54,97,448 पहुंच गए हैं जबकि 85,355 लोगों की महामारी के कारण जान जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार की तुलना में 4120 मामलों की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 47,371 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 50,26,308 हो गई है.


मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles