Covid-19: देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी सुस्त, 24 घंटे में आए 24712 नए केस- 312 की मौत

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण सुस्त पड़ती दिखाई पड़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना वैक्सीन के जनवरी में आने की खबर के साथ धीमी होती कोरोना की रफ्तार ने लोगों को काफी राहत दी है, लेकिन कोरोना महामारी का संकट अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 24,712 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 312 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 1 लाख 23 हजार 778 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 96 लाख 93 हजार 173 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 83 हजार 849 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 46 हजार 756 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,39,645 कोरोना जांच की गई है.

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात करोड़ 90 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर 17 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पांच करोड़ 56 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. कुल आठ करोड़ में से दो करोड़ 16 लाख लोग अभी भी संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles