देश में कोरोना वायरस संक्रमण में मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही थी. हालांकि बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोविड-19 के नए मामलों में मामूली उछाल दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना के 23 हजार 529 मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 311 लोगों की कोविड से मौत हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि इस समयावधि में 28 हजार 718 लोग रिकवर होकर घर लौटे. Mohfw के अनुसार देश में फिलहाल 2 लाख 77 हजार 020 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 3 करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 लोगों का इलाज हो चुका है और वह डिस्चार्ज हो गए है. मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक कोविड के चलते 4 लाख 48 हजार 062 लोगों की मौत हो चुकी है.
बीते 24 घंटे में नए मामले पाए जाने के बाद 5 हजार 500 मामलों की कमी दर्ज की गई है. नए आंकड़ों के बाद देश भर में कोरोना के 3 करोड़ 37 लाख 38 हजार 980 मामले पुष्ट पाए जा चुके हैं.
वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश भर में अब तक 88 करोड़ 34 लाख 70 हजार 578 कोरोना रोधी टीके की खुराकें दी जा चुकी है. बुधवार देश भर में 65 लाख 34 हजार 306 खुराकें दी गईं.
उधर, ICMR के अनुसार अब तक 56 करोड़ 89 लाख 56 हजार 439 सैंपल्स की जांच हो चुकी है जिसमें 15 लाख 06 हजार 654 सैंपल्स की जांच बुधवार को हुई.