दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से दहशत का माहौल है. ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है. देश में महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.
इधर देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,775 नए मामले सामने आए हैं और 406 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कल यानी 31 दिसबर 2021 को 16,764 नए मामले सामने आए थे और 220 लोगों की मौत हो गई थी.
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 8,949 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं अब तक कुल 3,42,75,312 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 1,04,781 है.
अब तक कुल 3,42,75,312 मरीज ठीक हो चुके हैं और 4,81,486 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 पहुंच गई है.
देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,45,16,24,150 पहुंच गया है.