ताजा हलचल

कोरोना के नए स्ट्रेन से बढ़ा स्ट्रेस, देश में 24 घंटे में मिले 21822 नए मरीज और 299 मौतें

0
कोरोना

देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 2 लाख 66 हजार केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 21 हजार 822 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस दौरान 26 हजार 139 मरीज ठीक भी हुए. 299 की मौत हो गई.

अब तक कुल 98 लाख 60 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इस वायरस से अब तक एक लाख 48 हजार 738 लोग जान गंवा चुके हैं. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 57 हजार पर आ गए.

कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे के बीच देश में एक महीने में ब्रिटेन से लौटे करीब 33 हजार लोगों ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. बिहार, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में UK से आए लोगों की ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है.

कई यात्रियों ने पता और नंबर गलत बताया है, जिससे ट्रेसिंग में दिक्कत आ रही है. पंजाब में सबसे ज्यादा 3 हजार 426 लोग ब्रिटेन से लौटे, इनमें से 2 हजार 426 ट्रेस नहीं हुए. वहीं, महाराष्ट्र में 1200 से लोग लौटे, जिनमें पुणे के 109 लोग लापता हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version