देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में शनिवार को 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हजार 75 नए केस सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई.
वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 352 हो गई है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,383 रही, जिसके बाद अब तक कोरोना संक्रमण से 4,24,61,926 लोग ठीक हो चुके हैं.कल कोरोना के 2 हजार 528 केस दर्ज किए गए थे और 149 लोगों की मौत हुई थी.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 4 हजार 722 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 27 हजार 802 हो गई है. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में 71 मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें से केरल में हुई 44 मौतों का बैकलॉग भी जोड़ा गया है.
वहीं कोरोना के दैनिक मामलों में आ रही गिरावट और ठीक होने वालों की संख्या के अधिक होने के चलते सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं. देश में रिकवरी रेट 98.73 फीसद तक पहुंच गई है, वहीं पर डेली पॉजिटिविटी रेट 0.56 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.41 फीसदी दर्ज की गई.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 181 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 5 लाख 84 हजार 177 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 181 करोड़ 4 लाख 96 हजार 924 डोज़ दी जा चुकी हैं.देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,70,514 कोरोना के टेस्ट हुए हैं, जिसके बाद अब तक देश में कोरोना के 78.22 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं.