देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 2 लाख 44 हजार 853 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 20 हजार 550 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 26 हजार 572 लोग रिकवर हुए और 286 की मौत हो गई.
कोरोना से अब तक 98 लाख 34 हजार 141 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 48 हजार 439 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 17 करोड़ के पार हो गया है.
अब तक 17 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है. फिलहाल 2 लाख 62 हजार 272 एक्टिव केस हैं. भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 95.92% है जबकि मृत्यु दर 1.45% है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में रोजाना होने वाली मरीजों की मौत में लगातार गिरावट हो रही है. भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर मृत्यु दर 107 है, जो दुनिया में सबसे कम में से है, जबकि वैश्विक औसत 224 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैश्विक रूप से अगर तुलना की जाए, तो प्रति 10 लाख की आबादी पर देश में कोरोना के मामलों की संख्या करीब साढ़ें सात हजार है है जो दुनिया में सबसे कम में से है.
वैश्विक तौर पर औसतन 10 लाख की आबादी पर करीब 10 हजार लोग संक्रमित हैं. रूस, इंग्लैंड, इटली, ब्राजील, फ्रांस और अमेरिका जैसे देशों में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना के मामलों की संख्या बहुत ज्यादा है.