ताजा हलचल

24 घंटे में मिले 20346 नए मरीज, देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ के पार

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार हो गया है. देश में अब तक 1 करोड़ 3 लाख 95 हजार 278 कोरोना केस आ चुके हैं. इनमें से 96.3% यानी 1 करोड़ 16 हजार 859 मरीज ठीक भी हो गए. कोरोना के रोज़ आ रहे केस में गिरावट जारी है.

बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 346 नए मरीज मिले. इस दौरान 222 मरीजों की मौत हुई और 19 हजार 587 लोग रिकवर हुए. कोरोना से अब तक 1 लाख 50 हजार 336 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 28 हजार 83 मरीजों का इलाज चल रहा है.

भारत अब दुनिया के टॉप-10 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है. यहां एक्टिव केस अब 2.25 लाख बचे हैं. मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में 191 देशों में से 112वें नंबर पर होने के बावजूद हमारे यहां दुनिया के टॉप-20 संक्रमित देशों के मुकाबले सबसे तेज रिकवरी रेट है. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन जैसे देशों को पछाड़कर भारत में हर 100 मरीज में से 96 ठीक हो रहे हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 6 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 84 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9.37 लाख सैंपल बुधवार को टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी है.

मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है.

एक्टिव केस 2.19 फीसदी है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version