Covid19: देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 18,599 नए मामले, 97 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लगातार तीसरे दिन कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में देश में 18 हजार 599 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस महामारी से कल 97 लोगों की मौत हो गई.

देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 12 लाख 29 हजार 398 पहुंच गई है. इनमें से 1 लाख 57 हजार 853 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 1 लाख 88 हजार 747 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1 करोड़ 8 लाख 82 हजार 798 है. देश में अबतक कुल दो करोड़ 9 लाख 89 हजार 10 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

देश के 6 राज्यों पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामलों की बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक है, वहीं केरल और महाराष्ट्र में स्थिति बहुत खतरनाक बनी हुई है.

84.7 फीसदी मामले केवल इन 6 राज्यों के हैं. गंभीर होती स्थितियों को देखते हुए मंत्रालय ने महाराष्ट्र और पंजाब में उच्च स्तरीय टीमें भी तैनात की हैं.

चिंता की बात है कि संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद सरकार टेस्टिंग नहीं बढ़ा रही है. 8 से 10 फरवरी के बीच जब रोजाना 8-10 हजार केस आ रहे थे तब हर दिन 6-7 लाख टेस्टिंग की जा रही थी.

अब जब नए संक्रमितों का आंकड़ा दोगुना होकर 18 हजार के पार हो गया है, तब भी रोजाना 7.50 लाख तक टेस्टिंग की जा रही है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles