Covid19: पहली बार देश में 24 घंटे के अंदर मिले रिकॉर्ड 1,84,372 मामले

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पहली बार देश में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 1 लाख 84 हजार 372 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही 82 हजार 339 ठीक हुए और 1027 की मौत हो गई.

इससे पहले 11 अप्रैल को सबसे ज्यादा 1.69 लाख नए मरीज मिले थे. पिछले तीन दिनों में ही देश में नए मरीजों की संख्या करीब 5 लाख का आंकड़ा पार कर गई. देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1025 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली के लोग हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 38 लाख 70 हजार 731 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 72 हजार 114 हो गई है. अब तक 1 करोड़ 23 लाख 32 हजार 636 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13 लाख 60 हजार 330 हो गई है.

दुनिया में सोमवार को 5 लाख 88 हजार 271 मामले रिकॉर्ड किए गए. इस दौरान 8,761 लोगों की मौत हुई. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत (1.60 लाख), अमेरिका (56,522), तुर्की (54,562), ब्राजील (38,866) और ईरान (23,311) में रिकॉर्ड किए गए.

दुनिया में अब तक 13.72 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 29.59 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 11.04 करोड़ लोग ठीक हो गए. 2.38 करोड़ मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. इनमें 2.37 करोड़ मरीजों में संक्रमण का हल्का लक्षण है, जबकि 1.03 लाख मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच यूरोप में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, यूरोप के 52 देशों में अब तक 10 लाख 288 लोगों की मौत हो चुकी है.



मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles