ताजा हलचल

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई कमी, बीते 24 घंटों में मिले 18,346 संक्रमित -263 मरीजों की मौत

सांकेतिक फोटो

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में देश अब राहत की सांस ले रहा है. बीते 24 घंटों में संक्रमण के कुल 18 हजार 346 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 263 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 2 लाख 52 हजार 902 मरीजों का इलाज जारी है.

नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक कोविड-19 के 3 करोड़ 38 लाख 53 हजार 048 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, महामारी में 4 लाख 49 हजार 260 लोग जान गंवा चुके हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि देश की 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी गई है.

देश भर में लोगों को टीके की 91 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक 25 प्रतिशत वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया,‘ सशक्त राष्ट्र, तेज टीकाकरण: भारत ने 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. शाबाश भारत, कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखें .

Exit mobile version