ताजा हलचल

Covid19: देश में 24 घंटे में आए 18,177 नए कोरोना केस, 217 मरीजों की हुई मौत

सांकेतिक फोटो

देश कोरोना वायरस की रफ्तार भले ही कम हो गई है लेकिन ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन ने पूरी दुनिया को परेशानी में डाल दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन सही तरीके से किया जाए तो कोरोना के नए स्ट्रेन से बचा जा सकता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोनावायरस संक्रमण के 18,177 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 217 लोगों की मौत हुई है.

नए मामले सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 3 लाख 23 हजार 965 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 99 लाख 27 हजार 310 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 47 हजार 220 एक्टिव केस हैं.

पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 49 हजार 435 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,58,125 कोरोना जांच की गई है.

Exit mobile version