ताजा हलचल

Covid19: देश में 24 घंटे में मिले 18088 मरीज, अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा मौतें

0
कोरोना

देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में सिर्फ 18 हजार 88 नए संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 21 हजार 314 लोग ठीक हो गए. 264 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक कोरोना के 1 करोड़ 3 लाख 74 हजार 932 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

इनमें से 99 लाख 97 हजार 272 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या डेढ़ लाख के पार चली गई है. अब तक 1 लाख 50 हजार 114 मरीज जान गंवा चुके हैं. वहीं, देश में अब 2 लाख 27 हजार 546 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.

कोरोना के नए स्ट्रेन वाले 38 मरीजों की पुष्टि के बाद UK से आने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. भारत आने से 72 घंटे पहले ये टेस्ट होना चाहिए. कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा देखते हुए UK आने-जाने वाली फ्लाइट्स भी सीमित कर दी गई हैं. अब हर हफ्ते 60 की बजाय 30 फ्लाइट्स ही चलाई जाएंगी. कुछ दिनों पहले ही पुरी ने हर हफ्ते 60 फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया था.

एक्टिव केस में दुनिया में भारत का 10वां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version